रिश्तों में प्यार की मिठास रहे;
एक न मिटने वाला एहसास रहे;
कहने को छोटी सी है यह जिंदगी;
लंबी हो जाये अगर आपका साथ रहे।

एक जरा सी बात पर इतना अहम रिश्ता तोड़ दिया।
.
..
...
मूँगफली में दाना नहीं;
हम तुम्हारे नाना नहीं।

वक्त की आँधियों में तूफ़ान बदल जाते हैं;
जिंदगी की राहों में तूफ़ान बदल जाते हैं;
बदलते नहीं प्यार के रास्ते कभी;
प्यार करने वाले इंसान बदल जाते हैं।

करनी मुझे खुदा से कुछ फरियाद बाकी है;
हमें उनसे कहनी कुछ बात बाकी है;
मौत आएगी तो कह देंगे जरा रुक;
अभी मेरे दोस्त से एक मुलाकात बाकी है।

sms

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं;
पर जो रिश्ते हैं उसमें में जीवन रहना जरूरी है।

sms

कहते हैं हाथों की लकीरे अधूरी हो तो किस्मत में मोहब्बत नहीं होती। लेकिन सच तो ये है कि हाथों में हो कोई पराया हाथ तो किस्मत की भी जरुरत नहीं होती।

sms

शायर-ए-फ़ितरत हूँ मैं जब फ़िक्र फ़र्माता हूँ;
तो रूह बन कर ज़र्रे-ज़र्रे में समा जाता हूँ;
आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ;
जैसे हर शै में किसी शै की कमी पाता हूँ।

कुछ ख़ास रिश्ते कुछ ख़ास समय में परखे जाते हैं।
औलाद: बुढ़ापे में
दोस्त: मुसीबत में
पत्नी: गरीबी में
रिश्तेदार: जरुरत में

हम बेबस हैं, बे-परवाह नहीं;
हम उदास हैं, खफ़ा नहीं;
कदर करते हैं दोस्तों की दिल से;
हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते हैं, लेकिन बेवफ़ा नहीं।

स्वार्थ से रिश्ते बनाने कि कितनी भी कोशिश करो, रिश्ते बनेगें नहीं।
और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो, रिश्ते टूटेगें नहीं।

End of content

No more pages to load

Next page