sms

किस्मत ने तुमसे दूर कर दिया;
अकेलेपन ने दिल को मज़बूर कर दिया;
हम भी ज़िंदगी से मुँह मोड़ लेते मगर;
तुम्हारे इंतज़ार ने जीने पर मज़बूर कर दिया।

sms

गुनाह करके सजा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है।

sms

कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका;
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कहा सका।

sms

ऐ दोस्त तुम पे लिखना कहाँ से शुरू करूँ;
अदा से करूँ या हया से करूँ;
तुम्हारी दोस्ती इतनी खूबसूरत है;
पता नहीं कि तारीफ ज़ुबाँ से करूँ या दुआ से करूँ।

sms

बिना विश्वास का रिश्ता बिना नेटवर्क के मोबाइल जैसा है क्योंकि बिना नेटवर्क वाले मोबाइल के साथ लोग सिर्फ "Game" ही खेलते हैं।

sms

कोई तो दिल का भी सहारा होता है;
ज़रूरी नहीं ज़िन्दगी अपने लिए ही प्यारी हो;
ज़िन्दगी में कोई तो ज़िन्दगी से भी प्यारा होता है।

sms

बड़ा अरमान था तेरे साथ जीवन बिताने का;
शिकवा है बस तेरे खामोश रह जाने का;
दीवानगी इससे बढ़कर और क्या होगी;
आज भी इंतज़ार है बस तेरे आने का।

sms

तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा;
तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा;
अगर तू हसरत को पूरा करे;
तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा।

sms

अपने रिश्तों को बारिश की तरह न बनाये, जो आये और चली जाये;
बल्कि रिश्ते ऐसे बनाये जो हवा की तरह हमेशा आपके अंग संग रहें।

sms

दोस्ती कर के देखो, दोस्ती में दोस्त खुदा होता है;
यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।