sms

अपनी औकात में रहकर बात कर पगली,
जितने लड़के तेरी फ्रेंड लिस्ट में हैं उस से ज्यादा तो लड़कियां मेरी ब्लॉक लिस्ट में हैं।

sms

घड़ी की सुईयों - जैसा रिश्ता है, मेरे दोस्तों का
कभी मिलते है.. कभी नहीं... पर हाँ, जुड़े रहते हैं।

sms

रिश्ते काँच की तरह होते हैं;
टूट जाएं तो चुभते हैं;
इन्हे संभालकर हथेली पर सजाना;
क्योंकि इन्हें टूटने मे एक पल;
और बनाने मे बरसो लग जाते हैँ।

sms

नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है;
पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है;
ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में;
कि कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।

sms

खामोश चेहरे पर हज़ारों पहरे होते हैं;
हँसती आँखों में भी ज़ख़्म गहरे होते हैं;
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम;
असल में उनसे ही तो रिश्ते और गहरे होते हैं।

sms

महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती;
इश्क़ से ज़िन्दगी खत्म नहीं होती;
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का;
तो ज़िन्दगी ज़न्नत से कम नहीं होती।

sms

चाहने से प्यार नहीं मिलता;
हवा से फूल नहीं खिलता;
प्यार नाम होता है विश्वास का;
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता।

sms

आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें;
कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें;
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे;
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।

sms

होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते;
जो बीत गए फिर वो ज़माने नहीं आते;
दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द;
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

sms

साथ रहते-रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा;
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा;
जी ले ये पल जब हम साथ हैं;
कल का क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।

End of content

No more pages to load

Next page