sms

आज फेसबुक बंद होने वाला था लेकिन किसी ने इसका ढक्कन छुपा दिया इसलिए अभी भी खुला है!

sms

दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले बड़े होते हैं!

sms

दुनिया में दो तरह के अच्छे दोस्त होते हैं,
एक क्लास वाले और दूसरे गिलास वाले!

sms

कुछ भी कहो राक्षस जाती हँसमुख बहुत थी!
हर बात बोलने के बाद हँसते ज़रूर थे!
ऐसे ही मेरे दोस्त करते हैं! राक्षस ही हैं वो भी!

sms

जो पूरे बदन को महका दे उसे इत्र कहते हैं!
और जो इज़्ज़त की धज्जियाँ उदा दे उसे मित्र कहते हैं!

sms

कमज़ोरियाँ मत खोज मुझ में ऐ दोस्त,
मेरी कमज़ोरियों में एक तू भी शामिल है!

sms

रिश्तों की दुनिया में फूफा जी और जीजा जी का अविष्कार बारात में तबाही मचाने के लिए हुआ है!

sms

ज़िन्दगी में इतना भी मशरूफ न होइए कि
कोई इंतज़ार छोड़ दे आपकी फुर्सत का!

sms

महंगे जूते खरीदना बड़ी बात नहीं है,
बड़ी बात तो दोस्तों को समझना है कि ये महंगे हैं!

sms

घर से भागने के दो महीने बाद एक सच्चा प्रेमी ऑटो चलाता है!
एक सच्ची प्रेमिका ब्यूटी पार्लर का कोर्स करती है!

End of content

No more pages to load

Next page