sms

फेसबुक पर सिर्फ वही चीज़ें पोस्ट करनी चाहिए,
जिन्हें शादी तय होने के एक दिन बाद हटाना ना पड़े!

sms

अंडरवर्ल्ड और फेसबुक एक जैसा होता है,
यहाँ आना आसान है पर सब कुछ छोड़ कर वापिस लौटना बहुत मुश्किल है!

sms

14 साल के लड़के ने फेसबुक पर स्टेटस डाला... "Born to rule"
भाई पहले अच्छे से पैदा तो हो जा।

sms

प्यार वो चीज़ है जो बचपन में मुफ्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है,
बुढ़ापे में माँगना पड़ता है!

sms

वक्त बहुत कीमती होता है।
इसलिये अपना नहीं दूसरों का बर्बाद करें।
~ मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक और वॉट्सएप्प का मालिक!

sms

पहले मुझे लगता था कि कोई मुझे प्यार नहीं करता, फिर मैंने एंजेल प्रिया की आईडी बनाई, आज मेरे सैंकड़ों दीवाने हैं।

sms

मैंने फेसबुक की वजह से दो चीज़ें सीखीं,
या तो पैसा ही कमा लो या तो इसे ही चला लो।

sms

जिस दिन Facebook से आधार लिंक हो जायेगा, तब पता चलेगा कि ये 'हाउ एम आई लुकिंग' पूछने वाली एंजल प्रिया तो कल्लू लोहार है।

sms

पप्पा उम्मीद लगाये बैठे हैं कि बेट्टा हमारा IAS बनेगा...
और बेटा है कि यहाँ Facebook पर Comment Box में '5' लिखकर लड़की के नंगे होने का इंतजार कर रहा है।

sms

कभी हमारी दोस्ती पर शक हो तो अकेले में एक सिक्का उछालना। अगर हेड आया तो हम दोस्त और अगर टेल आया तो...
.
.
.
.
.
.
.
पलट देना यार अकेले में कौन देखता है।