कुछ दिनों पहले एक दोस्त बोल रहा था, "अमिताभ बच्चन दारू पिये बिना दारू पीने की कितनी अच्छी एक्टिंग करता है।"
अब उसे कौन समझाये कि दारु पिये बिना दारू पीने की एक्टिंग करने से ज़्यादा मुश्किल दारू पीने के बाद घर जा कर दारू ना पीने की एक्टिंग करना होता है।

सभी समस्याओं का एक ही हल है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अल को हल (Alcohol)!

निवेदन:
मोदी जी कृपया पेट्रोल और डीजल के अलावा दारू पर भी कुछ ध्यान दीजिये। कुछ इसका भी रेट कम कीजिये। सारे महीने का बजट सही हो जायेगा।

शराबी संघ

आज सुबह अख़बार के साथ एक पैम्फ्लेट आया। जिसमे लिखा था,
"क्या आप शराबी हैं? तुरंत कॉल करें, हम आपकी मदद कर सकते हैं।"
बीवी पीछे पड़ गयी, कॉल करो कॉल करो।
मरते क्या न करते, कॉल किया तो पता लगा दारू की नयी दुकान पे नया ऑफर था।
"एक के साथ एक फ्री"
इसीलिए कहते हैं कि घरवाली की बात मान लेने में ही भलाई है।

जिस दिन देश में शराब बेचने पर पूर्ण प्रतिबन्ध हो जायेग़ा उसी दिन से...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बारात में जमीन पर लेटकर नागिन डांस क़रने की प्राचीन भारतीय कला भी विलुप्त हो जायेगी।

दारू के बारे में स्थापित तथ्य:
या तो ये कम पड़ जाती है या ये साली ज्यादा हो जाती है।

2 शब्द जो आपकी दोस्ती गहरी कर दे;
2 शब्द जो रूठो को मना दे;
2 शब्द जो नए दोस्त बनाएं
.
.
.
.
.
.
.
.
"दारु पीयेगा'?

मैं दो पैग लगाता हूँ तो 'सेट' हो जाता हूँ... और वो बोलती है कि तुम आज कुछ 'अपसेट' लग रहे हो।

एक शराबी रात को 1 बजे सड़क पर घूम रहा था।
एक पुलिसवाले ने उसे रोक कर पूछा, "आप इतनी रात को सड़क पर घूमने की वजह बता सकते हैं?"
शराबी: वजह बता सकता तो अपने घर नहीं चला गया होता।

End of content

No more pages to load