sms

सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुज़रे;
खुदा वो जन्नत सी ज़मी दे आपको!
शुभ दिवस!

sms

दीपक में अगर नूर न होता;
तनहा दिल मजबूर न होता;
हम आप को 'शुभ दिवस' कहने ज़रूर आते;
अगर आपका घर इतनी दूर न होता!

एक आह जो दिल को रुला दे;
एक वाह जो मन को बहला दे;
एक राह जो मंजिल को मिला दे;
और एक मैसेज जो अपनों की याद दिला दे!
शुभ दिवस!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है;
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको नयी सुबह;
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!
शुभ दिवस!

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रहीं हैं;
ठंडी लहरें एक ताजगी ला रहीं हैं!
हो जायें आप भी इनमें शामिल;
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है!
शुभ दिवस!

sms

चांदनी रात अलविदा कह रही है;
ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है;
जरा उठाकर देखो नजरो को;
एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ दिवस कह रही है!

sms

आप न होते तो हम खो गए होते;
अपनी ज़िन्दगी से भी रुसवा कर गए होते;
यह तो आपको शुभ दिवस कहने के लिए उठे हैं;
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते!
शुभ दिवस

समुन्दर के किनारे बैठा करो;
कोई न कोई लहर तो आयेगी;
किस्मत न बदली, तो क्या हुआ?
कम से कम, शकल ही धुल जायेगी!
शुभ दिवस!

sms

लबो पे मुस्कान, आँखों में ख़ुशी;
गम का कहीं काम न हो!
हर दिन लाये आपके जीवन में इतनी खुशियाँ;
जिसके ढलने की कोई शाम न हो!

नमस्कार, ये हमारा "सूर्य उदय" "एस ऍम एस" सेवा है! इसमें हम सोए हुए लोगों को बेवक्त जगाते हैं; और बाद मे "शुभ दिवस" कह के खुद सो जाते हैं!