
तुम जिओ हजारों साल यही दुआ है हमारी;
तुम हमेशा हंसते रहना यही ख्वाहिश है हमारी;
जन्म दिन पर मिले तुम्हें लाखों खुशियाँ;
कोई चाहत तेरी न रहे आपकी अधूरी।
जन्मदिन मुबारक!
ख़ुशी से बीते हर दिन;
हर रात सुहानी हो;
जिस तरफ आपके कदम पड़े;
वहां फूलों की बरसात हो।
हैप्पी बर्थडे।
तमन्नाओ से भरी हो जिंदगी;
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल;
दामन भी छोटा लगने लगे;
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हैप्पी बर्थडे!

दोस्त तू है मेरा सबसे प्यारा;
मुबारक हो तुझे जन्म दिन मेरा यारा;
तुझको ना लगे कभी नज़र;
और हमेशा खुश रहे तेरा यह चेहरा।

दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है;
नज़र सिर्फ आपका दीदार मांगती है;
जिंदगी अपने लिए तो कुछ भी नहीं लेकिन;
आपके लिए दुआएं हजार मांगती है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई;
हमनें कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई;
हर शमां पर नाम लिख दिया दोस्ती का;
इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई;
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई।

देखो कैसे मटकते हो;
कितना उछल के चलते हो;
माना कि आपका जन्मदिन है;
फिर इतना क्यों फुदकते हो।
हैप्पी बर्थडे!

हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
जन्म दिन मुबारक।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर;
भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें;
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना;
मेरा लाखों लाखों प्यार तुम्हें।
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।

चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारे आप।
जन्म दिन की ढेरों शुभ कामनाएं।