ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ;
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ;
जन्म दिन की बहुत सारी मुबारक बाद।
गुलाब को गुलशन मुबारक;
शायर को शायरी मुबारक;
चाँद को चांदनी मुबारक;
आशिक को उसकी महबूब मुबारक;
हमारी तरफ से आपको जन्म दिन मुबारक।
बहुत बहुत मुबारक हो ये समां;
बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ;
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश;
आपके जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ।
जन्म दिन मुबारक।
यही दुआ करता हूँ खुदा से;
आपकी जिन्दगी में कोई गम न हो;
जन्मदिन पर आपको मिलें हजारों खुशियाँ;
चाहे उनमें शामिल हम न हो।
जन्म दिन मुबारक।
तुम्हारी इस अदा का जवाब क्या दूँ;
अपने प्यारे से दोस्त को उपहार क्या दूँ;
कोई अच्छा सा फूल होता, तो माली से मंगवाता;
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ।
जन्म दिवस मुबारक, मेरे दोस्त।
कामयाबी के हर सिखर पर तुम्हारा नाम होगा;
तुम्हारे हर कदम पर दुनियां का सलाम होगा।
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, ऐ मेरे दोस्त;
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा।
जन्म दिवस मुबारक हो।
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको;
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको;
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं;
खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको!
शुभ जन्म दिवस!
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से;
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से;
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी;
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से!
जनम दिवस का हार्दीक अभ्निनंदन!