sms

सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा;
तारों की चमक सा रौशन हो जीवन तुम्हारा;
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। जन्मदिन मुबारक

sms

तोहफ़े में दिल दे दूँ , या दूँ चाँद तारे;
जन्मदिन पर आपको क्या दूँ ये पूछें मुझको सारे;
जीवन आपके नाम करूँ तो भी कोई ग़म नहीं;
दुआ है यह हो सारी खुशियाँ दामन में तुम्हारे।
जन्मदिन मुबारक़

sms

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी;
और मिले खुशियों का जहान आपको;
जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा;
तो दे दे खुदा सारा आसमान आपको।
जन्मदिन मुबारक!

sms

गुलाब खिलते रहें ज़िंदगी की राह् में;
हँसी चमकती रहे आप की निगाह में;
खुशी की बहार मिले हर कदम पर आपको;
देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको।
जन्मदिन मुबारक!

sms

हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ;
हम और तुम होंगे न कभी जुदा;
जीवन भर साथ देंगे अपना है यह वादा;
तुझ पर अपनी जान भी वार देंगे, ऐसा है अपना इरादा।
जन्मदिन मुबारक!

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये खास दिन;
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन;
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ;
फिर भी कहते हैं आपको मुबारक हो आपका जन्मदिन।

sms

गुलाब खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में राह में;
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में;
ख़ुशी की बहार मिले हर क़दम पर आपको;
देता है दिल यह दुआ बार-बार आपको।
जन्मदिन मुबारक

sms

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी;
और मिले खुशियों का जहान आपको;
जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा;
तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको।
जन्मदिन मुबारक!

sms

खिलते फूलों की रिदा हो जाए;
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए;
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे;
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए।
जन्म दिन मुबारक हो!

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्म दिन मुबारक!

End of content

No more pages to load

Next page