
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन;
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन;
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको;
फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्म दिन आपको।
जन्म दिन की हार्दिक बधाई!

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा;
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा;
उसने भी बहाए होंगे आँसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर;
खुद को अकेला पाया होगा।
जन्म दिन की हार्दिक बधाई!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी;
और मिले खुशियों का जहान आपको;
जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा;
तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको!
जन्म दिन मुबारक हो!

चाँद से प्यारी चाँदनी;
चाँदनी से भी प्यारी रात;
रात से भी प्यारी ज़िंदगी;
और ज़िंदगी से भी प्यारे आप।
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे;
जन्म दिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछें मुझ से सारे;
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम नहीं;
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी को मैं तुम्हारे!
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हों;
हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो;
यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!
जन्म दिन मुबारक हो!

जन्म दिन के शुभ अवसर पर, भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें;
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों-लाखों प्यार तुम्हें!
जन्म दिन की हार्दिक बधाई!

सूरज रौशनी लेकर आया, और चिड़ियों ने गाना गाया;
फूलों ने हंस हंस कर बोला, 'मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया!'
जन्म दिन मुबारक हो!

हर छन हर पल मिले ज़िंदगी में प्यार ही प्यार;
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार!
जन्म दिन की बधाई हो!

हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे;
हर ग़म से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी;
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
हैप्पी बर्थडे!