sms

तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी;
ख्वाहिशों से भरा हो आपका हर पल;
दामन भी लगने लगे छोटा आपको;
इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
शुभ रात्रि!

sms

ये रात चाँदनी लेकर आपके आँगन में आये;
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें;
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने;
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि!

sms

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी;
फूलों की खुशबू दुनिया को है महकाने लगी;
अब सो जाइए रात हो गयी है काफी;
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
शुभ रात्रि!

sms

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
शुभ रात्रि!

sms

हर रास्ता एक सफर चाहता है;
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है;
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को;
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।
शुभ रात्रि!

sms

दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम;
प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम;
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम;
दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम।
शुभ रात्रि!

sms

दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे;
हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे;
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है;
हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे।
शुभ रात्रि!

sms

हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइए;
जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो जाइए;
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका;
हकीकत में ना सही ख्वाबों में तो मिल आईये।
शुभ रात्रि!

sms

रात आती है सितारे लेकर;
नींद आती है सपने लेकर;
दुआ है आप के लिए आये ये रात;
ज़िंदगी की सारी खुशियां लेकर।
शुभ रात्रि!

sms

पास आपके दुनिया का हर सितारा हो;
दूर आपसे गम का हर किनारा हो;
आँखे बंद कर जब सोने लगो आप;
तो बंद आँखों में भी सामने आपके हसीन नज़ारा हो।
शुभ रात्रि!