sms

हो गयी है रात, आसमान में निकल आये सितारे;
सो गए सारे पंछी, क्या खूब हैं ये नज़ारे;
आप भी अब सो जाइए इस हसीन रात में;
देखिये सपने प्यारे-प्यारे।
शुभ रात्रि!

sms

आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा;
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा;
खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना;
वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा।
शुभ रात्रि!

sms

चाँद ने चाँदनी को याद किया;
प्यार ने अपने प्यार को याद किया;
हमारे पास न चाँद है न चाँदनी;
इसलिए हमने अपने प्यारे दोस्त को याद किया।
शुभ रात्रि!

sms

तेरी आरज़ू में हमने बहारों को देखा;
तेरी जुस्तजू में हमने सितारों को देखा;
नहीं मिला इस से बढ़कर इन निगाहों को कोई;
हमने जिसके लिए हज़ारों को देखा।
शुभ रात्रि!

sms

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है;
फूलों की खुशबू दुनिया को महकाने लगी है;
सो जाओ, हो गयी है रात काफी;
सपनों की महफ़िल भी आपकी तरफ बढ़ने लगी है।
शुभ रात्रि!

sms

चाँदनी बिखर गयी है सारी;
रब्ब से है ये दुआ हमारी;
जितनी प्यारी है तारों की रौशनी;
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी।
शुभ रात्रि!

sms

इन अंधेरों के लिए कुछ आफ़ताब माँगे हैं;
दुआ में हम ने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं;
जब भी माँगा कुछ ख़ुदा से तो;
आपके लिए खुशियों के पल बे-हिसाब माँगे हैं।
शुभ रात्रि!

sms

कोई दौलत पर नाज़ करता है;
कोई शोहरत पर नाज़ करता है;
जिसे मिलती हैं आपकी दुआएं;
वो किस्मत पर नाज़ करता है।
शुभ रात्रि!

sms

जीवन की इस रात में तू चाँद और मैं सितारा होता;
आसमान में एक आशियाना हमारा होता;
लोग तुम्हें दूर से देखते;
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।
शुभ रात्रि!

sms

अगर मंज़िल पानी है तो हौंसला साथ रखना;
अगर प्यार पाना है तो ऐतबार साथ रखना;
और अगर हमेशा मुस्कुराना है तो सोने से पहले हमें याद रखना।
शुभ रात्रि!