sms

दोस्त हो आप मेरे ये बात बताना चाहता हूँ;
दोस्ती का एहसास आपको दिलाना चाहता हूँ;
आप तो हमारे लिए हो एक चाँद जैसे;
जिसे हर रात सोने से पहले देखना चाहता हूँ।
शुभ रात्रि!

sms

ए खूबसूरत चाँद मेरे दोस्त को प्यारा सा यह तोहफा देना;
हज़ारों सितारों की महफ़िल के संग उनको खुशियों की रौशनी देना;
छुपा लेना हर ग़म का अँधेरा अपने अंदर;
मेरे दोस्त को मीठे सपनों का ये नज़राना देना।
शुभ रात्रि!

sms

मुस्कान आपके होंठों से जाये कभी न;
आँसू आँखों में आयें कभी न;
दिल से दुआ हो कि हर सपना हो पूरा आपका;
जो पूरा न हो वो सपना आये कभी न।
शुभ रात्रि!

sms

निकल गया है चाँद और निखर गए हैं सितारे;
सो गए हैं पंछी और सुंदर हैं नज़ारे;
सो जाओ आप भी और देखो सपने नए-निराले।
शुभ रात्रि!

sms

हमें नहीं पता कि कौन सी बात आखिरी हो;
ना जाने कि कौन सी मुलाक़ात आखिरी हो;
इसलिए सबको याद करके सोते हैं हम;
पता नहीं कि ज़िंदगी की कौन सी रात आखिरी हो।
शुभ रात्रि!

sms

दिल चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो;
खामोश तराने हों, लंबी सी रात हो;
फिर उनसे रात भर यही मेरी बात हो;
तुम मेरी ज़िंदगी हो, तुम ही मेरी कायनात हो।
शुभ रात्रि!

sms

इन अंधेरों के लिए कुछ आफताब मांगे हैं;
दुआ में हमने दोस्त कुछ ख़ास मांगे हैं;
जब भी मांगा कुछ रब्ब से;
तो आपके लिए खुशियों के पल हज़ार मांगे हैं।
शुभ रात्रि!

sms

अपना हमसफ़र तू बना ले मुझे;
तेरा ही साया हूँ बस अपना ले मुझे;
ये रात का सफर और भी हसीन हो जायेगा;
तू आ जा मेरे सपनों में या बुला ले मुझे।
शुभ रात्रि!

sms

खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते हैं;
सोचते हैं आपको तो आपके ही हो जाते हैं;
नींद नहीं आती रातों में पर;
आपको ख्वाबों में देखने के लिए सो जाते हैं।
शुभ रात्रि!

sms

रह-रह कर तेरी याद आये तो क्या करें;
तुम्हारी याद दिल से न जाये तो क्या करें;
सोचा था ख्वाब में मुलाक़ात होगी;
इस ख़ुशी में नींद न आये तो क्या करें।
शुभ रात्रि!

End of content

No more pages to load

Next page