sms

आँखों में आंसू की जगह न हो;
मेरे पास आपको भुलाने की वजह न हो;
अगर भूल जाऊं किसी तरह;
तो खुदा करे जिंदगी की अगली सुबह न हो।
शुभरात्रि!

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिये;
हो चुकी है रात, रोशनी बुझा लीजिये;
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है आपकी;
बस पलकों का पर्दा गिरा लीजिये।
गुड नाईट!

sms

पलकों पर दस्तक देने कोई ख्वाब आने वाला है;
ख़बर मिली है कि वो ख्वाब सच होने वाला है;
हमने कहा उसकी पलकों पर जा;
मेरा प्यारा दोस्त अभी सोने वाला है।
गुड नाईट!

sms

वो फूलों वाला तकिया मोड़ के 'सोना';
सपनों की रजाई ओढ़ के 'सोना';
रात को ख्वाबों में हम भी आयेंगे;
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर 'सोना'।
गुड नाईट

sms

सितारों से भरी रात में जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आयें;
इतनी हसीन हो आपकी आने वाली सुबह कि;
मांगने से पहले आपकी हर मुराद पूरी हो जाए।
शुभ रात्रि!

sms

मिलने आयेंगे आपसे ख़्वाबों में;
जरा रोशनी के दिए भुजा दीजिये;
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का;
अपनी आँखों के पलके गिरा दीजिये।
गुड नाईट!

वो सो जाता है अक्सर हमें याद किये बगैर;
हमें नींद नहीं आती उनसे बात किये बगैर;
कसूर उनका नहीं कसूर तो हमारा है;
उन्हें चाहा भी तो उनकी इज़ाज़त लिए बगैर।
गुड नाईट!

देखो रात आ गई फिर सुहानी;
आ रही है मीठी-मीठी नींदिया रानी;
हमने सोचा हम सो रहे हैं;
आपको भी अच्छा SMS करके सुलाते हैं।
गुड नाईट|

sms

गीत की ज़रूरत महफ़िल में होती है;
प्यार की ज़रूरत दिल में होती है;
बिन दोस्ती के अधूरी है ये ज़िन्दगी;
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल महसूस होती है।
गुड नाईट!

sms

तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज़ दिया करेंगे;
रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे;
आप आयें या न आयें हमारे ख्वाबों में;
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे।
गुड नाईट!

End of content

No more pages to load

Next page