
हवा चल रही है राईट;
तारे चमक रहें हैं ब्राइट;
मून तारों के बीच में है वाइट;
ज्यादा मत सोचो बंद करो लाइट;
और सो जाओ "गुड नाईट।"

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है;
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है;
धीमीं कर दो अपनी रोशनी ए चाँद;
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
गुड नाईट!

चाँद की चांदनी ने एक पालकी बनाई है;
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है;
दुआ है ये हवा तुझसे जरा धीरे चलना;
मेरी यार को बड़ी ही प्यारी नींद आई है।
गुड नाईट!

प्यार करने वालों को सलाम हमारा;
आप कैसे हो सवाल हमारा;
याद करते रहेंगे वादा है हमारा;
फिलहाल कबूल कीजिये "गुड नाईट" का तोहफ़ा हमारा।
गुड नाईट!
आज फिर सोने लगे तो तुम याद आ गए;
ना जाने
.
. .
. . .
"तुम मेरी नींद हो, या दिल की धड़कन।"
गुड नाईट!
पत्थर की दुनिया जज्बात नहीं समझती;
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती;
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है;
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती।
शुभ रात्रि!

चाँद को भेजा है बनाकर पहरेदार;
तारों को सौंपा है निगरानी का काम;
रात ने जारी किया है फरमान;
सारे स्वीट ड्रीम सिर्फ आपके नाम।
गुड नाईट!

दर्द आपके इंतज़ार का हम चुपचाप सहते हैं;
क्योंकि आप हर पल हमारे दिल में रहते हैं;
ना जाने हमें नींद आयेगी भी कि नहीं;
लेकिन;
आप ठीक से सो सकें इसलिए आपको "गुड नाईट" कहते हैं।
शुभ रात्रि!

सोते हुए को जगायेंगे हम;
आपकी नींद को चुरायेंगे हम;
हर वक्त SMS कर सतायेंगे हम;
आपको आयेगा गुस्सा लेकिन;
उस गुस्से में ही याद तो आयेंगे हम।
शुभ रात्रि!

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है;
मुस्कुराने के लिए रोना भी पड़ता है;
यूं ही नहीं हो जाता है सवेरा;
सुबह देखने के लिए रात भर सोना पड़ता है।
शुभ रात्रि!