
इस प्यारी सी 'रात' में;
प्यारी सी 'नींद' से पहले;
प्यारे से 'सपनों' की आशा में;
प्यारे से 'अपनों' को मेरी तरफ से 1 प्यारी सी;
शुभ रात्रि!

प्यारे से दोस्त को सलाम हमारा;
दिन कैसा रहा ये सवाल हमारा;
कल फिर SMS भेजेंगे ये वादा हमारा;
पर अभी "गुड नाईट" का प्यार सा पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि!

सपने वह नहीं होते जो हम सोते वक्त देखते हैं;
बल्कि सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।
शुभ रात्रि!

आँखों में आंसू की जगह न हो;
मेरे पास आपको भुलाने की वजह न हो;
अगर भूल जाऊं किसी तरह से;
तो खुदा करे जिंदगी की अगली सुबह न हो।
शुभ रात्रि!

रात काफी हो चुकी है;
अब चिराग बुझा दीजिये;
एक हसीं ख्वाब राह देखता है आपकी;
बस पलकों के परदे गिरा दीजिये।
शुभ रात्रि!

अगर तुम एक पेंसिल बनकर किसी की खुशियाँ नहीं लिख सकते हो;
तो कोशिश करो कि एक रबड़ बन के किसी के गम को मिटा दो।
शुभ रात्रि!

ये रात की चांदनी आपके आँगन में आये;
ये तारे सारे लोरी गा कर सुनायें;
हो आपके इतने प्यारे सपने यार;
कि नींद में भी आप मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि!

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा;
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा;
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिन्दा;
आज की रात यही पैगाम हमारा।
शुभरात्रि!

चमकते चाँद को नींद आने लगी;
आपकी मुस्कुराहट से दुनिया जगमगाने लगी;
आपको देखकर महफ़िल गुनगुनाने लगी;
अब तो सो जा यार, अब मुझे भी नींद आने लगी।
शुभ रात्रि!

तुमसे दूर जाने का इरादा न था;
साथ रहने का वादा न था;
तुम याद न करोगे ये जानते थे हम;
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे ये अंदाजा न था।
शुभ रात्रि!