sms

जब रात को नींद ना आये और दिल की धड़कन भी बढ़ जाये,
तब दूसरों की नींद खराब करो, शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाये।
शुभ रात्रि!

sms

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो;
ज़ुबान पर हर वक्त मिठास को रहने दो;
यही अंदाज है जीने का कि ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो।
शुभ रात्रि!

sms

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये;
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें;
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके;
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि!

sms

सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में;
फिर रात को यादों की हवा चलती है और हम फिर से बिखर जाते हैं।
शुभ रात्रि!

sms

पलकों में कैद कुछ सपने हैं;
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं;
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में;
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने हैं।
शुभ रात्रि!

sms

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा;
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा;
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा;
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि!

sms

तेरी आरज़ू में हमने बहारों को देखा;
तेरी जुस्तजू में हमने सितारों को देखा;
नहीं मिला इससे बढ़कर इन निगाहों को कोई;
हमने जिसके लिए सारे जहान को देखा।
शुभ रात्रि!

sms

नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो;
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी हो;
याद करके इसलिए सोते हैं सब को;
ना जाने ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो।
शुभ रात्रि!

sms

जन्नत के महलों में हो महल आपका;
ख्वाबों की हसीन वादी में हो शहर आपका;
सितारों के आँगन में हो घर आपका;
दुआ है ऐसा खूबसूरत हो हर पल आपका।
शुभ रात्रि!

sms

सो गए जो आप तो ख्वाब हमारा आएगा;
प्यारी सी एक मुस्कान आपके चेहरे पे लाएगा;
खोल कर सोना खिड़की और दरवाज़े;
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा।
शुभ रात्रि!