sms

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;
खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें;
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं;
खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं।
सालगिरह मुबारक!

sms

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है;
दरिया भी मुझको समंदर लगता है;
एहसास ही बहुत है तेरे होना का;
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!

sms

दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए;
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए;
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए;
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए।
सालगिरह मुबारक हो!

sms

मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं;
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं;
छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको;
क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं।
सालगिरह मुबारक!

sms

आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह;
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह;
खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे;
ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरह।
सालगिरह मुबारक हो!

हर वक़्त होंठों पर आपके हंसी हो;
हर पल दिल में आपके ख़ुशी हो;
सितारे भी ज़मीन पर आ कर आपको घेर लें;
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी ज़िंदगी हो।
सालगिरह मुबारक!

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम हो;
आपके हर कदम पर दुनियां का सलाम हो;
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना;
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम हो।
सालगिरह मुबारक!

sms

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो;
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक!

sms

आप दोनों के रिश्ते को भगवान ने बड़ी दुआयों से नवाज़ा है इतने साल;
शादी की सालगिरह मुबारक हो, जियो दिल खोलकर, रहो खुश हर हाल।
सालगिरह मुबारक!

sms

शादी की सालगिरह मुबारक हो;
भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे।
अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें।
सालगिरह मुबारक!