sms

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का;
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!

sms

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें;
आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।
हैप्पी एनिवर्सरी!

sms

आज के इस शुभ दिन पर आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा;
आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे;
"प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें।"
हैप्पी एनिवर्सरी!

sms

आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!

sms

चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे।
हैप्पी एनिवर्सरी!

sms

पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए;
वो पल भी आया कुछ पल के लिए;
सोचा उस पल को रोंक लें;
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
सालगिरह की शुभकामनाएं!

sms

फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना।
सालगिरह मुबारक!

sms

उदास ना होना हम आपके साथ हैं;
नज़र से दूर पर दिल के पास हैं;
पलकों को बंद करके दिल से याद करना;
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
आपको शादी की सालगिरह मुबारक!

sms

मैं वो नहीं कि शादी हो और बदल गया;
मेरा वही मिज़ाज वही ठाठ होगा;
शादी से पहले भी मुझे शादी का शौक था;
और शादी के बाद भी शादी का शौक होगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!

sms

तेरी झलक को तरसता हूँ ज़िद अब ये छोड़ दूँ;
ये जुल्म आज ना ढाओ तुम्हारी सालगिरह है;
भटक रहा हूँ तेरी जात की जंजीरों में;
चलो आज़ाद ही कर दो तुम्हारी सालगिरह है।
हैप्पी एनिवर्सरी!