sms

भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो;
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो;
यूहीं सदा रहे आपके होंठो पर मुस्कुराहट;
इतना असर मेरी दुआओं में हो!
शुभकामनाएं!

तमन्नाओ से भरी हो ज़िन्दगी;
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल;
दामन भी छोटा लगने लगे;
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला पल।
जीवन के हर कार्य को शिकस्त करने की शुभकामनाएं।

sms

कोई किताब ऐसी मिलती जिस पर दिल लुटा देते;
हर बिषय ने दिमाग खाया है किसी एक को तो निपटा देते;
अब स्लेबस देखकर ये सोचते हैं कि;
एक महीना और होता तो दुनिया हिला देते।
इम्तिहानों की शुभ कामनाएं।

आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो;
तू जो चाहे तेरी राहों में हो;
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो;
खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथो में हो।
तह दिल से बहुत सारी शुभकामनाएं।

अध्यापिका: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहाँ बहुत सारे लोग हों फिर भी आप अकेलापन महसूस हो?
.
. .
. . .
पप्पू: परीक्षा हॉल। सालाना परीक्षा की शुभ कामनाएं।

अध्यापिका: बेटा, उत्तर वाली शीट पर सबसे पहले क्या लिखना चाहिए?
पप्पू: इस शीट पर लिखे गये उत्तर काल्पनिक हैं, जिनका किसी भी बुक से कोई संबंध नहीं है।

आपको परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं।

दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम होगा;
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों।
शुभकामनाएं।

End of content

No more pages to load