
प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद;
रात के कुछ सपनों के साथ;
सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ;
आपको प्यार भरा सुप्रभात।

ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
ईश्वर वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
सुप्रभात!

जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।
सुप्रभात!

हे प्रभु!
दोनों हाथ जोड़ कर आपसे विनती है कि उन्हें खुश रखना जो मुझे याद करते हैं।

हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब दो;
चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो;
एक पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे;
सिर्फ एक शुरुआत तो दो।
सुप्रभात!

भूल होना 'प्रकृति' है;
मान लेना 'संस्कृति' है;
सुधार लेना 'प्रगति' है।
सुप्रभात!

वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है।
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।
सुप्रभात!

सुप्रभात ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुप्रभात!

ज़िन्दगी एक पल है जिसमे ना आज है ना कल है;
जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे;
बस यही मेरी ज़िंदगी का हसीन पल है।
सुप्रभात!

जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
सुप्रभात!