sms

जरा तय करो कि आज जागना है या सोना है;
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है;
दोस्तों के संग मौज, घूमना और सैर सपाटा होना है;
क्योंकि आज तो शनिवार है, काम तो कुछ नहीं होना है।
शुभ सप्ताहांत!

sms

मौत का डर, जिंदगी के डर से ही आता है। जो शख्स भरपूर जिंदगी जीता है, वह किसी भी वक्त मौत को गले लगाने के लिए तैयार रहता है।
~ मार्क ट्वेन
आप का सप्ताहांत जिंदगी भरा हो।

sms

बिना सावन बरसात नहीं होती;
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती;
क्या करें अब कुछ ऐसे हालात हैं;
आपकी याद आये खुशनुमा वीकेन्ड की शुरुआत नहीं होती।
शुभ सप्ताहंत।

sms

ख़ुशी की परछाइयों का नाम है ज़िन्दगी;
गमो की गहराइयों का नाम है जिंदगी;
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा;
उसी की प्यारी सी हंसी का नाम है जिंदगी।
शुभ सप्ताहांत।

दिमाग और दिल में उतना ही फर्क है;
जितना सुबह और शाम में;
फोन बुक में हजारों मिलते हैं;
मगर इनबॉक्स में सिर्फ अपने मिलते हैं।
शुभ सप्ताहांत।

sms

दुआ करते हैं हम आपके लिए हर पल;
हर दिन आपके लिए लाये हसीन पल;
आपका पल-पल बीते हसीन सफ़र में;
और हमें आपका हमेशा साथ हो।
शुभ सप्ताहांत।

इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है;
असफल तब होता है जब वो ये सोच ले कि अब वो जीत नहीं सकता।
शुभ सप्ताहांत।

पहले सोम, फिर मंगल, निकला बुध, लेके वीर, परन्तु अब शुकर है कि शनि और इतवार बहुत शानो शोकत से आपके द्वार पधार रहे हैं।
शुभ सप्ताहांत।

End of content

No more pages to load