sms

दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा खज़ाना छोड़ दिया;
सतगुरु के प्यार में दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया;
दरवाज़े पे जब लिखा हमने नाम हमारे सतगुरु का;
मुसीबत ने दरवाज़े पे आना छोड़ दिया।
सुप्रभात!

sms

नसीहत वो सत्य है, जिसे कोई ग़ौर से नहीं सुनता और तारीफ वह धोखा है जिसे सब पूरे ध्यान से सुनते हैं।
सुप्रभात!

sms

'अनुमान' गलत हो सकता है लेकिन 'अनुभव' कंभी गलत नहीं होता! क्योंकि 'अनुमान' हमारे मन की 'कल्पना' है और 'अनुभव' हमारे जीवन की 'सीख' है!
सुप्रभात!

sms

हर तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स सजाता है!
लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरे कर पाता हैं!
सुप्रभात!

sms

ज़िंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है और ज़िंदगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।
सुप्रभात!

sms

सोशल डिस्टेंस भले ही रख लो टॉकिंग डिस्टेंस कभी मत रखना!
क्योंकि ज़िन्दगी के सफर में गुज़र जाते हैं जो मुकाम वो फिर नहीं आते!
सुप्रभात!

sms

बंधी हैं हाथ पर सबके घड़ियाँ मगर,
पकड़ में किसी के एक लम्हा भी नहीं!
सुप्रभात!

sms

अगर ये तय है कि जो दिया है, वो लौट के आएगा तो...
क्यों ना सिर्फ दुआएं ही दी जाएं!
सुप्रभात!

sms

कोई ना कोई, तलाश उसकी रखो, जो अन्धेरों में भी साथ दे!
सुप्रभात!

sms

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
शादी की सालगिरह मुबारक!

End of content

No more pages to load

Next page