sms

खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो;
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो;
सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र;
जहाँ आप रहो वहाँ बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो।
सुप्रभात!

sms

तेरे पैगाम के इंतज़ार में दिन गुज़ार दिया,
अब रहने देना, ख्वाबों में मिल लूँगा रात में।
शुभरात्रि!

sms

तब तक कमाओ जब तक महंगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे;
चाहे वो सम्मान हो या सामान।
सुप्रभात!

sms

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए;
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए;
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप;
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
शुभरात्रि!

sms

सकारात्मक सोच आपके जीवन को सही दिशा देती है।
सही सोचें, सही समझें, सही दिशा मे बढें।
सुप्रभात!

sms

दो पल की ज़िन्दगी है इसे जीने के सिर्फ दो असूल बना लो,
रहो तो फूलों की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह।
सुप्रभात!

sms

स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल न दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो।
सुप्रभात!

sms

हमने ज़िन्दगी बितायी आँख सिरहाने लेकर;
रात दुल्हन सी आयी ख़्वाब सुहाने लेकर।
शुभरात्रि!

sms

ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं।
सुप्रभात!

sms

दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा खज़ाना छोड़ दिया;
सतगुरु के प्यार में दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया;
दरवाज़े पे जब लिखा हमने नाम हमारे सतगुरु का;
मुसीबत ने दरवाज़े पे आना छोड़ दिया।
सुप्रभात!