sms

रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
सुप्रभात!

sms

चाँद तारे छुप गए मिट गया अंधकार,
धूप सुनहरी देखकर जाग गया संसार,
दिन आपका गुजरे अच्छा करते है दुआ हज़ार,
भेज रहे हैं खिली धूप के साथ सुबह का नमस्कार।
सुप्रभात!

sms

सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे,
उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे,
ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे,
इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे।
सुप्रभात!

sms

हो मुबारक सुहानी रात,
ख्वाबों में भी मिले रब का साथ;
खुलें जब पलकें तो तमाम खुशियाँ हो आपके साथ।
शुभरात्रि!

sms

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरुआत एक मीठी सी मुस्कान के साथ,
आपको बोलना है मंगलमय हो आपका हर दिन, मंगल हो ये सुप्रभात।
सुप्रभात!

sms

पलकों में ख्वाबों की पालकी ले आई नींद सुहानी,
सो जाओ अब मिलते हैं कल ले कर नई कहानी।
शुभ रात्रि!

sms

यदि हम उंचा उठना चाहते है तो, अपने अंदर के अहंकार को निकालकर, स्वयं को हल्का करना पडेगा... क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।
सुप्रभात!

sms

ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो;
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात!

sms

'श्रद्धा' ज्ञान देती है, 'नम्रता' मान देती है, और 'योग्यता' स्थान देती है।
और तीनों मिल जाएं तो व्यक्ति को हर जगह 'सम्मान' देती हैं।
सुप्रभात!

sms

पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना;
ज़िन्दगी आप की खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मोनकामना।
सुप्रभात!