sms

चाँदनी जैसे बिखर गई है सारी;
रब से है ये दुआ हमारी;
जितनी प्यारी है तारों की यारी;
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी।
शुभ रात्रि!

sms

ये खूबसूरत फ़िज़ाओं में फूलों की खुशबू हो;
सुबह की किरण में पंछियों की आवाज़ हो;
जब भी खोलो अपनी ये निगाहें;
उन निगाहों में सिर्फ खुशियों की झलक हो।
सुप्रभात!

sms

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये;
कभी कोई आपको रुला ना पाये;
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में;
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
सुप्रभात!

sms

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो;
निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात!

sms

ऐ सुबह तुम जब भी आना सब के लिए सतगुरु की रेहमत लाना।
सुप्रभात!

sms

प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद;
रात के कुछ सपनों के साथ;
सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ;
आपको प्यार भरा सुप्रभात।

sms

जब आ जाते हैं आँसू तो रो जाते हैं;
जब आते हैं ख्वाब तो खो जाते हैं;
नींद आंखो में आती नहीं;
बस आप ख्वाबो में आओगें;
यही सोचकर हम सो जाते हैं।
शुभ रात्रि!

sms

ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
ईश्वर वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
सुप्रभात!

sms

जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।
सुप्रभात!

sms

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है;
हाथों में किसी का हाथ काफी है;
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता;
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।