sms

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या उपहार दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दूँ!
जन्मदिन मुबारक!

sms

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

sms

हमारा क्रोधित होना स्वाभाविक है, लेकिन उसके पीछे का सही कारण, सही समय, और सही मात्रा समझना
बहुत कठिन है!
सुप्रभात!

sms

जिंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा-सा उसूल बनाएँ!
रोज़ कुछ अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जाए।
सुप्रभात!

sms

जीवन में दुःख इंसान का सबसे सच्चा मित्र होता है, क्योंकि जब तक साथ रहता है बहुत सबक सिखाता है, और जब छोड़ कर जाता है तो सुख देकर जाता है!
सुप्रभात

sms

अच्छे लोगों को ढूंढ़ना मुश्किल होता है, छोड़ना और भी मुश्किल और भूल जाना तो नामुमकिन!
सुप्रभात!

sms

'समय' दिखाई नहीं देता है पर बहुत कुछ दिखा देता है।
सुप्रभात!

sms

रिश्तों में मिठास रखने के लिए सिर्फ एक ही शर्त है!
दिल इस्तेमाल करें, दिमाग नहीं!
सुप्रभात!

sms

कर्म को धर्म से श्रेष्ठ माना गया है क्योंकि धर्म करके ईश्वर से माँगना पड़ता है!
जबकि कर्म करने से ईश्वर को खुद ही देना पड़ता है!
सुप्रभात!

sms

आसमान की बुलंदियों पर नाम आपका,
चाँद की धरती पर हो मुकाम आपका;
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहान हो आपका!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

End of content

No more pages to load

Next page