"क्षमता" और "ज्ञान" को, हमेशा "गुरु" बनाओ, "गुरुर" नहीं।
सुप्रभात!
शरीर का ब्लड ग्रुप कोई भी हो!
दिल और दिमाग हमेशा Be Positive होना चाहिए!
सुप्रभात!
वक़्त पर बदल तो लोग जाते हैं,
बदनाम समय को कर देते हैं!
सुप्रभात!
खुद को 'गलत' भी सही 'इंसान' ही मान सकता है!
सुप्रभात!
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है!
फिर चाहे वह अपनी नींद से हो, अहम से हो, वहम से हो, या फिर सोये हुए जमीर से हो।
सुप्रभात!
गिले-शिकवे सिर्फ साँस लेने तक ही चलते हैं! बाद में तो सिर्फ पछतावे रह जाते हैं!
दोनों तरफ से निभाया जाये, वही रिश्ता कामयाब होता है! एक तरफ से सेंक कर तो रोटी भी नहीं बनती!
सुप्रभात!
नादान इंसान ही ज़िन्दगी का असली आनंद लेता है!
ज़्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है!
सुप्रभात!
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये, क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।
सुप्रभात! आपका दिन मंगलमय हो!
बेझिझक मुस्कुराएँ जो भी गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
सुप्रभात!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!