sms

ये सपने के सच होने की सम्भावना है जो जीवन को रोचक बनाती है!

मैंने खुश रहने का फैंसला किया है क्योंकि यह मेरे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।

ख़ुशी मुश्किलों की गैर-हाज़िरी नहीं बल्कि इनसे निपटने की ताक़त में होती है।

अगर आपको ख़ुशी मिलती है तो लोग ईर्ष्या करेंगे। फिर भी आप खुश रहिये।

असली ख़ुशी बहुत सस्ती है फिर भी हम बनावटी ख़ुशी के लिए भारी कीमत अदा करते हैं।

sms

ख़ुशी अक्सर उस दरवाजे से चुपके से अंदर आ जाती है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं रहता कि आपने खुला छोड़ रखा है।

sms

एक सुंदर पल के लिए भुगतान करने के लिए सबसे अच्छा तरीका इसका आनंद लेना है।

आभार के बिना कल की ख़ुशी आज की केवल उम्मीद बन कर रह जाती है।

sms

प्रसन्नता बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं करती, यह हमारे मानसिक रवैया से संचालित होती है।

खुशियां भविष्य के लिए नहीं होती यह वो हैं जो आप वर्तमान के लिए तैयार करते हैं।

End of content

No more pages to load

Next page