कभी बहुत है कभी ध्यान तेरा कुछ कम है,
कभी हवा है कभी आँधियों का मौसम है;

अभी न तोड़ा गया मुझ से कै़द-ए-हस्ती को,
अभी शराब-ए-जुनूँ का नशा भी मद्धम है;

कि जैसे साथ तिरे ज़िंदगी गुज़रती हो,
तिरा ख़याल मिरे साथ ऐसे पैहम है;

तमाम फ़िक्र-ए-ज़मान-ओ-मकाँ से छूट गई,
सियाह-कारी-ए-दिल मुझे को ऐसा मरहम है;

मैं ख़ुद मुसाफ़िर-ए-दिल हूँ उसे न रोकुँगी,
वो ख़ुद ठहर न सकेगा जो कै़दी-ए-ग़म है;

वौ शौक़-ए-तेज़-रवी है कि देखता है जहाँ,
ज़मीं पे आग लगी आसमान बरहम है।

कुछ हिज्र के मौसम ने सताया नहीं इतना,
कुछ हम ने तेरा सोग मनाया नहीं इतना;

कुछ तेरी जुदाई की अज़िय्यत भी कड़ी थी,
कुछ दिल ने भी ग़म तेरा मनाया नहीं इतना;

क्यूँ सब की तरह भीग गई हैं तेरी पलकें,
हम ने तो तुझे हाल सुनाया नहीं इतना;

कुछ रोज़ से दिल ने तेरी राहें नहीं देखीं,
क्या बात है तू याद भी आया नहीं इतना;

क्या जानिए इस बे-सर-ओ-सामानी-ए-दिल ने,
पहले तो कभी हम को रुलाया नहीं इतना।

अब मेरा दिल कोई मज़हब न मसीहा माँगे,
ये तो बस प्यार से जीने का सलीका माँगे;

ऐसी फ़सलों को उगाने की ज़रूरत क्या है,
जो पनपने के लिए ख़ून का दरिया माँगें;

सिर्फ़ ख़ुशियों में ही शामिल है ज़माना सारा,
कौन है वो जो मेरे दर्द का हिस्सा माँगे;

ज़ुल्म है, ज़हर है, नफ़रत है, जुनूँ है हर सू,
ज़िन्दगी मुझसे कोई प्यार का रिश्ता माँगे;

ये तआलुक है कि सौदा है या क्या है आख़र,
लोग हर जश्न पे मेहमान से पैसा माँगें;

कितना लाज़म है मुहब्बत में सलीका ऐ'अज़ीज़',
ये ग़ज़ल जैसा कोई नर्म-सा लहज़ा माँगे।

और कुछ तेज़ चलीं अब के हवाएँ शायद,
घर बनाने की मिलीं हम को सज़ाएँ शायद;

भर गए ज़ख़्म मसीहाई के मरहम के बग़ैर,
माँ ने की हैं मिरे जीने की दुआएँ शायद;

मैं ने कल ख़्वाब में ख़ुद अपना लहू देखा है,
टल गईं सर से मिरे सारी बलाएँ शायद;

मैं ने कल जिन को अंधेरों से दिलाई थी नजात,
अब वह लोग मिरे दिल को जलाएँ शायद;

फिर वही सर है वहीं संग-ए-मलामत उस का,
दर-गुज़र कर दीं मिरी उस ने ख़ताएँ शायद;

इस भरोसे पे खिला है मिरा दरवाज़ा 'रईस',
रूठने वाले कभी लौट के आएँ शायद।

हम से भी गाहे गाहे मुलाक़ात चाहिए,
इंसान हैं सभी तो मसावात चाहिए;

अच्छा चलो ख़ुदा न सही उन को क्या हुआ ,
आख़िर कोई तो क़ाज़ी-ए-हाजात चाहिए;

है आक़बत ख़राब तो दुनिया ही ठीक हो,
कोई तो सूरत-ए-गुज़र-औक़ात चाहिए;

जाने पलक झपकने में क्या गुल खिलाए वक़्त,
हर दम नज़र ब-सूरत-ए-हालात चाहिए;

आएगी हम को रास न यक-रंगी-ए-ख़ला,
अहल-ए-ज़मीं हैं हम हमें दिन रात चाहिए;

वा कर दिए हैं इल्म ने दरिया-ए-मारिफ़त,
अँधों को अब भी कश्फ़ ओ करामात चाहिए;

जब क़ैस की कहानी अब अंजुम की दास्ताँ,
दुनिया को दिल लगी के लिए बात चाहिए।

ऐ दिल वो आशिक़ी के फ़साने किधर गए,
वो उम्र क्या हुई वो ज़माने किधर गए;

वीराँ हैं सहन-ओ-बाग़ बहारों को क्या हुआ,
वो बुलबुलें कहाँ वो तराने किधर गए;

है नज्द में सुकूत हवाओं को क्या हुआ,
लैलाएँ हैं ख़मोश दिवाने किधर गए;

उजड़े पड़े हैं दश्त ग़ज़ालों पे क्या बनी,
सूने हैं कोहसार दिवाने किधर गए;
v वो हिज्र में विसाल की उम्मीद क्या हुई,
वो रंज में ख़ुशी के बहाने किधर गए;

दिन रात मैकदे में गुज़रती थी ज़िन्दगी,
'अख़्तर' वो बेख़ुदी के ज़माने किधर गए।

आँखों ने हाल कह दिया होंठ न फिर हिला सके,
दिल में हज़ार ज़ख्म थे जो न उन्हें दिखा सके;

घर में जो एक चिराग था तुम ने उसे बुझा दिया,
कोई कभी चिराग हम घर में न फिर जला सके;

शिकवा नहीं है अर्ज़ है मुमकिन अगर हो आप से,
दीजे मुझ को ग़म जरूर दिल जो मिरा उठा सके;

वक़्त क़रीब आ गया हाल अजीब हो गया,
ऐसे में तेरा नाम हम फिर भी न लब पे ला सके;

उस ने भुला के आप को नजरों से भी गिरा दिया,
'नासिर'-ए-ख़स्ता-हाल फिर क्यों न उसे भुला सके।

आँखों में धूप दिल में हरारत लहू की थी,
आतिश जवान था तो क़यामत लहू की थी;

ज़ख़्मी हुआ बदन तो वतन याद आ गया,
अपनी गिरह में एक रिवायत लहू की थी;

ख़ंजर चला के मुझ पे बहुत ग़म-ज़दा हुआ,
भाई के हर सुलूक में शिद्दत लहू की थी;

कोह-ए-गिराँ के सामने शीशे की क्या बिसात,
अहद-ए-जुनूँ में सारी शरारत लहू की थी;

रूख़्सार ओ चश्म ओ लब गुल ओ सहबा शफ़क़ हिना,
दुनिया-ए-रंग-ओ-बू में तिजारत लहू की थी;

'ख़ालिद' हर एक ग़म में बराबर का शरीक था,
सारे जहाँ के बीच रफ़ाकत लहू की थी।

अपना घर छोड़ के हम लोग वहाँ तक पहुँचे,
सुब्ह-ए-फ़र्दा की किरन भी न जहाँ तक पहुँचे;

मैं ने आँखों में छुपा रक्खे हैं कुछ और चराग़,
रौशनी सुब्ह की शायद न यहाँ तक पहुँचे;

बे-कहे बात समझ लो तो मुनासिब होगा,
इस से पहले के यही बात ज़बाँ तक पहुँचे;

तुम ने हम जैसे मुसाफ़िर भी न देखे होंगे,
जो बहारों से चले और ख़िज़ाँ तक पहुँचे;

आज पिंदार-ए-तमन्ना का फ़ुसूँ टूट गया;
चंद कम-ज़र्फ़ गिले नोक-ए-ज़बाँ तक पहुँचे।

साफ़ ज़ाहिर है निगाहों से कि हम मरते हैं,
मुँह से कहते हुए ये बात मगर डरते हैं;

एक तस्वीर-ए-मोहब्बत है जवानी गोया,
जिस में रंगो की एवज़ ख़ून-ए-जिगर भरते हैं;

इशरत-ए-रफ़्ता ने जा कर न किया याद हमें,
इशरत-ए-रफ़्ता को हम याद किया करते हैं;

आसमां से कभी देखी न गई अपनी ख़ुशी,
अब ये हालात हैं कि हम हँसते हुए डरते हैं;

शेर कहते हो बहुत ख़ूब तुम "अख्तर" लेकिन,
अच्छे शायर ये सुना है कि जवां मरते हैं।