दिवाली में अलमारी खोलो तो सारे कपडे पुराने नज़र आते हैं और होली पे खोलो तो नए!
दीपावली का त्यौहार आया,
साथ में खुशियों की बहार लाया;
दीपकों की सजी है कतार,
जगमगा रहा है पूरा संसार;
सुखसमृद्धि की बहार लाया,
भाईचारे का सन्देश लाया!
दीपावली की शुभकामनायें!
मन से मन का दीप जलाओ,
जगमग-जगमग दिवाली मनाओ;
मन से मन का दीप जलाओ,
घृणा-द्वेष को मिल दूर भगाओ!
दिवाली की सभी को शुभकामनायें!
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलाएंगे;
सजा रंगोली से आँगन को, सबके मन को हर्षाएंगे;
फूलझड़ी चलाकर, खूब मिठाई खाएंगे,
दिवाली है त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे!
दिवाली की हार्दिक बधाई!
आओ मिलके प्यार बढ़ाएं अबकी बार दीवाली में,
रिश्तों में नव दीप जलाएं अबकी बार दीवाली में;
घी के दीपक, झालर, कैंडल हर आंगन में जलनी है,
अंतस मन भी रोशनी लाएँ अबकी बार दीवाली में!
दीवाली की शुभकामनायें!
आप को व आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस पावन अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगाति, यश, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि
और सम्रद्धि से आपके परिवार पर भरपूर मात्रा में आशीर्वाद की वर्षा करते रहे।
इस प्रकाशोत्सव की तरह आपके परिवार का जीवन भी खुशियों से प्रज्वलित एवं आनंदमय व मंगलमय रहे।
दियों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो!
आप सब को दिवाली की शुभकामनायें!
दिवाली में आपके यहाँ धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें और आप के घर में शांति का वास हो।
सभी को दिवाली की शुभ कामनाएं!
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर!
शुभ दीवाली!
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली!
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई!