लक्ष्मी होती है बड़ी ही प्यारी;
वो तो है सबको लुभाती सारी;
साल में आता है एक दिन उनका;
मना लो उन्हें बड़े प्यार से, कहीं निकल न जाए ये मौका।
हैप्पी दिवाली!
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना;
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना;
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना;
ईद हो या हो दिवाली बस खुशियों से मनाना।
हैप्पी दिवाली!
जीतिए सैमसंग गैलेक्सी S4,माइक्रोवेव फ्रिज,एयर कंडीशन,और एक बम्पर इनाम एक आलीशान घर दुबई में।
जितने के लिए कोई भी नुकीली चीज़ से यहाँ स्क्रेच करे और जीते हजारो के इनाम।
▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒
▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒
आप हो सकते है लकी विजेता !
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार;
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार;
जीवन में आयें खुशियाँ आपार;
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी दिवाली!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
दौलत मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले रब से;
प्यार मिले सब से;
यही दुआ है इस दिल से;
दिवाली मुबारक हो!
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे;
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे;
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि;
दियें भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!
शेर छुपकर 'शिकार' नहीं करते;
अपने कभी खुलकर 'वार' नहीं करते;
'हम' वो "किंग हैं" जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए;
दिवाली के दिन का 'इंतज़ार' नहीं करते।
हैप्पी दिवाली!
पल पल से बनता है, 'एहसास';
एहसास से बढ़ता है, 'विश्वास';
विश्वास से ही बनते हैं, 'रिश्ते';
और रिश्तों से ही बनता है, कोई 'ख़ास';
मुबारक हो आपको ये दिवाली 'झकास'!
शुभ दीपावली!
कोयल को आवाज 'मुबारक';
आवाज को सुर 'मुबारक';
सुर को संगीत 'मुबारक';
और आपको हमारी तरफ से;
दिवाली मुबारक!
दीपों का उजाला;
पटाखों का रंग;
धूप की ख़ुशी;
प्यार भरी उमंग;
मिठाई का स्वाद;
अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको;
दीपावली का त्यौहार।
हैप्पी दिवाली!