sms

गांधी स्वप्न जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना;
आज फिर से याद करें वो वीरों का त्याग,
जिनसे भारत गणतंत्र बना!
गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनायें!

sms

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर;
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

sms

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे;
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!

sms

नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते हैं,
ये वो देश है मेरी जान जिसे हिंदुस्तान कहते हैं;
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!

sms

न पाल हिन्दू मुस्लिम का वैर,
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर;
उसके दिल में सभी समान हैं,
सब मिलकर रहें इसी में उसकी शान हैं!
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!

sms

ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर;
इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर!
आओ मिलकर इस संदेश को पहुंचाये पूरे जहान में!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!

sms

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!

sms

नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा... न मेरा... न इसका... न उसका...
ये सबका वतन है संभालो इसे!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना!
जय हिन्द जय भारत!

sms

बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आज़ाद हुआ,
आज सलाम करें उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!