sms

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

हर तरफ देखो लग रहा, "जय हिन्द" का नारा है,
लिए तिरंगा हाथ में देश, झूम रहा आज सारा है;
मनाओ मिल कर सब खुशियाँ कि आया "राष्ट्र पर्व" गणतंत्र दिवस हमारा है।
गणतंत्र दिवस की बधाई!

sms

आओ करें प्रतिज्ञा हम सब इस गणतंत्र दिवस पर,
सब चलें बापू के आदर्शों पर और एक नया समाज बनायेंगे;
भारत माँ के वीर सपूतों के बलिदानों को हम व्यर्थ न जानें देंगे,
जाति,धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर नया समाज बनायेंगे।
गणतंत्र दिवस की बधाई!

sms

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये;
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनायें;
अपना 69वाँ गणतंत्र दिवस खुशी से मनायेंगे;
देश पर कुर्बान हुये शहीदों पर श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे।
सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!

sms

बड़े ही धूम-धाम से हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे,
हम भी इस दिन शपथ लें कि कुछ ऐसा कर जायँगे,
अपनी भारत माता का हम भी सम्मान बढ़ाएंगे,
हम सब मिलकर अपने तिरंगे की शान बढ़ाएंगे।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई!

sms

ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे;
दिलों में खलिश बहुत है,निकालो इसे;
ना इसका, ना उसका, ना तेरा, ना मेरा;
ये वतन है हम सबका, आओ बचा लो इसे।
गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई!

sms

अलग है भाषा, अलग है धर्म, जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

sms

हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है;
सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है;
ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार;
जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है।
सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!

sms

भारतीय होने पर करिये गर्व,
मिलके मनायें लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को चलो मिल कर हरायें,
हर घर पर चलो तिरंगा लहरायें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

sms

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
गणतंत्र दिवस की बधाई!