बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है;
भक्तो पे जो अपना प्यार दिखाता, ऐसा हरी का प्यारा नाम है;
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा;
शंकर भगवान ने उसका सँवारा काम है।
महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार।
महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभ कामनायें!
हर हर महादेव बोले जो हर जन;
उसे मिले सुख समृधि और धन।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनायें!
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
शिवरात्रि की बधाई!
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
शिव की महिमा अपरंपार;
शिव हैं करते सबका उद्दार;
कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे;
जीवन में खुशियाँ को खजाने भरे रहे।
शिवरात्रि की बधाई!
नंदीगण नतमस्तक सम्मुख, नीलकंठ पर शोभित विषधर;
मूषक संग गजानन बैठे, कार्तिकेय संग मोर खड़े।।
सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर, सुंदरता चहुंओर भरे,
अंतरमन से तुझे पुकारूं हर हर हर महादेव हरे।।
शिवरात्रि की बधाई!
शिव की शक्ति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुकून मिलता है;
आता है जो भोले के द्वार पे सच्चे मन से;
झोलियाँ भर कर उसे सारा जहान मिलता है।
शिवरात्रि की बधाई!
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया;
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई काया;
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही;
जो कभी किसी ने ना पाया।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!