सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में;
बने उस शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
जो भोले की भक्ति में डूब गया वो स्वर्ग गया;
महादेव तेरी छाया के सहारे मैं अपना पूरा जीवन जी गया!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
आई है शिवरात्रि, मेरे भोले बाबा का दिन;
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो, भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
पी के भांग ज़मा लो रंग, ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का, दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।
शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया!
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सब को बधाई!
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं!
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं;
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं;
नमो नमो:
आप सभी को महा-शिवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनायें!
ना कोई चिंता, ना कोई भय;
जब साथ में हों डमरू वाले, त्रिशूल धारी, त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी।
महा-शिवरात्रि की शुभ कामनायें!