sms

शिव की शक्ति से;
शिव की भक्ति से;
खुशियों की बहार मिले;
महादेव की कृपा से;
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!

sms

पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।

ॐ में ही आस्था;
ॐ में ही विश्वास;
ॐ में ही शक्ति;
ॐ में ही सारा संसार;
ॐ से ही होती है अच्छे दिन की शुरुआत।
बोलो ॐ नमः शिवाय।
शुभ महाशिवरात्रि।

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है;
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है;
शिव के द्वार आता है जो भी;
सबको फल जरूर मिलता है।
शुभ महाशिवरात्रि।

शिव को सबसे प्यार है;
उनके गले में शेषनाग का हार है;
भांग पिओ और मस्त हो जाओ;
क्योंकि आज तो शिव शंभू का त्योहार है।
शुभ महाशिवरात्रि।

हर हर महादेव बोले हर जन;
हो सब मनोकामना पूरी;
मिले सुख समृधि और धन।
शुभ महाशिवरात्रि।