sms

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!
सभी को बैसाखी की बधाई!

sms

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ, मिलकर सब बंधु भाई!
बैसाखी की सभी को शुभकामनाएं!

sms

अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ!

sms

नचले गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
अब ना कर तू दुनिया की परवाह!
बैसाखी मुबारक हो!

sms

देखो है आया बैसाखी का त्यौहार, चारों तरफ है खुशियों की बहार;
चलो मिल के हम सब नाचें गायें, मिल के हम सब ख़ुशी मनायें!
देखो है आया बैसाखी का त्यौहार, चारों तरफ है खुशियों की बहार;
आप सब को बैसाखी की हार्दिक बधाई!

sms

नाचो गाओ हमारे साथ;
आया है बैसाखी का त्यौहार;
मना लो खुशियाँ सबके साथ;
आई है अब मौजों की बहार;
मुबारक हो आपको बैसाखी का त्यौहार।

sms

बैसाखी का मौका आया है;
ठंडी हवा का झौंका आया है;
लेकिन आप बिना सब अधूरा है;
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी मुबारक हो!

sms

नाचो-गाओ, ख़ुशी मनाओ;
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ;
रख कर सब चिंताओं को एक ओर,
मिल कर गीत ख़ुशी के गाओ और बैसाखी का त्यौहार मनाओ।
बैसाखी की शुभ कामनायें!

sms

फूलों की महक, गेहूं की बलियाँ,
तितलियों की रंगत, अपनों का प्यार,
सब कह रहे हैं मुबारक हो आपको बैसाखी का त्यौहार।

sms

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई;
तो भंगड़ा पाओ, ख़ुशी मनाओ;
मिलकर सब चलो जश्न मनाओ।
बैसाखी की शुभकामनाएं!