sms

खालसा मेरो रूप है ख़ास;
खालसे मैं हौं करूँ निवास;
खालसा मेरो मुख है अंगा;
खालसे के हौं हौं सदा सदा संगा।
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई!

sms

खत्म हुई अब फसलों की राखी;
नाचो, गाओ ख़ुशी मनाओ;
ख़ुशी का त्यौहार देखो आई बैसाखी।
बैसाखी की आप सभी को हार्दिक बधाई!

sms

नाच लो गा लो हमारे साथ;
आया है बैसाखी का त्यौहार;
मना लो खुशियाँ सबके साथ;
आई है अब मौजों की बहार;
मुबारक हो आपको बैसाखी का त्यौहार।

sms

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है;
खुशियों भरी हो यह बैसाखी आपके लिए;
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
बैसाखी की शुभ कामनायें!

sms

ओ खेतों की महक, ओ झुमरों का नाचना;
बड़ा याद आता है, तेरे साथ हर पल;
मन करता है तेरे पास आकर बैसाखी का आनंद लूँ;
पर क्या करूं काम की मजबूरी है;
फिर भी दोस्त तू मेरे दिल में मेरे साथ है।
बैसाखी की शुभ कामनायें!

sms

बैसाखी का खुशहाल मौका है;
ठंडी हवा का झौंका है;
पर तेरे बिन अधूरा है सब;
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी मुबारक हो!

sms

सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा;
ऐसे ही गुज़रे हर एक दिन;
ना कभी हो किसी से गिला-शिकवा;
एक पल ना गुज़रे खुशियों बिन।
बैसाखी की लाख-लाख बधाईयाँ!

हमेशा हँसते खेलते रहना;
तुम पर कोई आंच ना आए;
इस बैसाखी पर दुआ मांगते हैं;
तू जो भी मांगे रब से, वही पाए।
बैसाखी मुबारक हो!

sms

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई;
तो भंगड़ा पाओ, ख़ुशी मनाओ;
मिलकर सब बंधु भाई।
बैसाखी की शुभकामनाएं!

sms

आपके साथ बस एक मुलाकात हो;
आँखों ही आँखों में बात हो;
इस बैसाखी में नए प्यार की शुरुआत हो;
आपकी ज़िंदगी में खुशियों की बरसात हो।
बैसाखी की शुभकामनाएं!