सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश;
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस;
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने;
बैसाखी की दो शुभकामनाएं सबको जो आये सामने।
आप सभी को बैसाखी की लाख-लाख बधाईयाँ।
खुश्बू आपकी यारी की हमें महका जाती है;
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है;
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में;
हर सांस से भी पहले आपकी याद आ जाती है।
बैसाखी मुबारक हो!
मस्तों की टोली निकली गलियों में;
हाथ में लस्सी का गिलास हो;
और बैसाखी की शान हो।
बैसाखी की शुभकामनाएं!
नच ले गा ले हमारे साथ;
आई है बैशाखी खुशिओं के साथ;
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा;
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
बैशाखी मुबारक।
सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ फ्रैश;
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस;
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने;
बैसाखी की दो शुभकामनाएं सबको जो आए सामने।
आपको भी बैसाखी की लाख-लाख बधाई!
नए दौर, नए युग की शुरुआत;
सत्यता, कर्त्तव्यता हो सदा साथ;
बैसाखी का यह सुंदर पर्व;
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ।
बैसाखी की शुभकामनाएं!