नींद अपनी खो कर जगाया हमको;
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको;
कभी मत भूलना उस महान इंसान को;
ज़माना कहता है, बाबा साहिब अंबेडकर जिनको।
अंबेडकर जयंती मुबारक हो!
सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस बाबा के चरण में;
बने उस बाबा के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ायें श्रद्धा के फूल!
शुभ अंबेडकर जयंती!