sms

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस बाबा के चरण में,
बने उस बाबा के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें श्रद्धा के फूल!
आंबेडकर जयंती की शुभकामनायें!

sms

कर गुजर गए वो भीम थे,
भारत को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो,
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे!
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो,
लेकिन मेरे बाबा साहेब का संविधान कहता है मनुष्य बनो!
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती है हिंदू बनो,
लेकिन हमारा संविधान कहता है इंसान बनो!
इसी संविधान को रचने वाले बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं!

sms

सारा जहां है जिसकी शरण मे,
नमन है उस बाबा के चरण मे,
बने उस बाबा के चरणों की धुल,
आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल!
अंबेडकर जयंती की सभी को बधाई!

sms

कर गुजर गए वो भीम थे!
दुनिया को जगाने वाले भीम थे!
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो!
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे!
अंबेडकर जयंती की सभी को बधाई!

sms

सबसे अलग कुछ कर गुज़र गए वो भीम थे;
दुनिया को जगाने वाले हमारे प्यारे भीम थे;
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो;
इतिहास को बनाने वाले हमारे भीम थे।
बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के जन्मदिन की बधाई!

sms

देश के लिए जिन्होंने विलास को ठुकराया था;
गिरे हुओं को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था;
जिसने हम सब को तूफानों से टकराना सिखाया था;
देश का वो अनमोल दीपक जो बाबा साहेब कहलाया था;
आओ सब मिल कर उन्हें हम याद करें;
बाबा साहेब का जन्मदिन मनायें।
अंबेडकर जयंती मुबारक!

सिर ऊँचा उठाकर जीना सिखाया मेरे भीम ने;
शिक्षा का महत्त्व समझाया मेरे भीम ने;
जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया मेरे भीम ने;
आज मैं बहुत ऊँचा उठा हूँ, मुझे ऊँचा उठाया मेरे भीम ने।
शुभ अंबेडकर जयंती!

sms

नज़रों ने नज़ारा देखा;
कभी पहले कोई ऐसा नज़ारा नहीं देखा;
आसमान में जब भी देखा;
हमारे भीम जैसा सितारा नही देखा।
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं!