sms

मैं अर्थ शास्त्री नहीं पर बजट विरोध में इतना ही कहना चाहूंगा कि...
कोरोना में जिन शराबियों ने अर्थव्यवस्था को संभाला था, शराब महंगी कर मोदी जी ने उन के साथ अच्छा नहीं किया!

sms

प्रभु यीशू के चरणों की धूल हैं हम,
प्रभु के लिए सारे फूल है हम,
इन्ही फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने,
हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया!
सभी को गुड़ फ्राइडे की शुभ कामनायें!

sms

आज का दिन ईश्वर को याद करने और प्रार्थनाएं करने का है, प्रार्थना और व्रत के सात इस दिन की शुरुआत करें ताकि ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहे।
गुड़ फ्राइडे की शुभ कामनायें!

sms

चप्पल तो बीच चौराहे पे लड़की छेड़ के भी मिल जाती, पागल था जो मंदिर चला गया।
चप्पल चोर

sms

मानवता को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया;
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया।
गुड फ्राइडे के इस पावन पर्व पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं!

sms

प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम;
प्रभु के लिए सारे प्यारे फूल हैं हम;
इन्ही फूलों को बचने, बगीचों को सजाने;
हमारे पापों को प्रभू ने अपनाया;
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया;
दिन गुड फ्राइडे का है आया।
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं!

sms

जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या ना हों;
पर जो भी रिश्ते हों, उनमें प्यार और एक दुसरे के साथ का होना जरूरी है।
गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु असीम कृपा करे!

sms

जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है;
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है;
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त;
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है।
गुड फ्राइडे पर यीशु आप पर कृपावन हो!