sms

रंग-बिरंगी उड़ी पतंगे आसमान में दौड़ लगातीं,
लड़ती-भिड़ती हैं आपस में कट कर धरती पर आ जातीं,
भाग रहे लेने को बालक पतंग गिरे जितनी भी बार,
ढेरों खुशियाँ लेकर आया जीवन में मकर संक्रांति का ये त्यौहार!
मकर संक्रांति की शुभकामनायें!

sms

आओ हम सब मकर संक्रांति मनायें,
तिल की लड्डू सब मिलकर खायें।
घर में हम सब खुशियाँ फैलायें,
पतंगे हम खूब उड़ायें।
मकर संक्रांति की शुभकामनायें!

sms

तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग!
सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें!

sms

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

मकर संक्रांति पर अपनी पत्नी की फोटो पतंग पर चिपकाइये और घंटों पत्नी को अपनी ऊँगली पर नचाइये!
ऑफर केवल मकर संक्रांति तक सीमित!

sms

पतंग कितने फ़ीट तक उड़ानी है मिलौड?
मकर संक्रांति आ रही है, आखिरी समय में नाटक पसंद नहीं!

sms

दिल में तरंग और सभी से अपनापन;
ज़िंदगी में गुड जैसा मीठापन!
आओ होकर साथ हम उड़ायें पतंग;
और भर दे चारों ओर खुशियों के रंग।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

पल-पल सुनहरे फूल खिलें, कभी ना हो काँटो का सामना;
ज़िंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, आपके लिए हमेशा यही है शुभकामना।
मकर सक्रांति की शुभ कामनायें!

sms

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी;
टूटे ना कभी डोर विश्वास की;
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी;
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें!