कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास;
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया!
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आयें,
आप खुशियों के दीप जलायें;
परेशानी आपसे आँखें चुरायें,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें!
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास;
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें!
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी;
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनायें!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना; आसमाँ से उतारी कोई राजकुमारी है, सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना। रक्षा बंधन की शुभकामनायें!
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है, दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं; टूटे ना ये बंधन हमारा कभी, दिल से आपको अपना भैया माना है; रक्षाबंधन मुबारक हो भैया!
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं; लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं; इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं। सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें!
ये रक्षा बंधन का पावन त्यौहार, लाता है खुशियों की बहार; चरों तरफ हैं खुशियां छाई, आप सब को राखी की ढेर सारी बधाई।
यह पवित्र धागा जो आप मेरी कलाई पर बांधती हैं, हमारे बंधन को और मजबूत करता है। रक्षा बंधन की बहुत-बहुत बधाई!
गुरुब्रह्मा गुरुविर्ष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेरा सादर प्रणाम।