आओ हम सब मकर संक्रांति मनायें,
तिल की लड्डू सब मिलकर खायें।
घर में हम सब खुशियाँ फैलायें,
पतंगे हम खूब उड़ायें।
मकर संक्रांति की शुभकामनायें!
लोहड़ी आई - लोहड़ी आई,
सर्दी खत्म होने को आई,
दिन बड़े होने की ख़ुशी में,
सब ने मिलकर लोहड़ी मनाई!
खुशियों के इस त्यौहार लोहड़ी की आप सब को बधाई!
तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग!
सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें!
लोहड़ी की इस पावन आग में हो जाये आपके सब दुखों का नाश;
नयी उमंगें, नयी खुशियों का आपके जीवन में हो उल्ल्हास!
लोहड़ी की ढेर सारी बधाई!
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें!
एक-दूसरे से गले मिलकर जुड़ जाएं दिलों के तार,
रेवड़ी और मिठाई की मिठास जीवन में ऐसे घुले कि हर दिन बन जाए खास!
ऐसी प्रार्थना है ईश्वर से मेरी इस लोहड़ी के त्यौहार पे हो एक नयी शुरुआत!
लोहड़ी की शुभकामनायें!
अगले साल का नाम गजब है।
दो हज़ार एक किस।
2021
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नव वर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखरा कर लाया है नव वर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष!
नव वर्ष 2021 मंगलमय हो!
नए वर्ष में नई पहल हो,
कठिन जिंदगी और सरल हो;
अनसुलझी रही जो पहली,
अब शायद उसका भी हल हो!
नव वर्ष की शुभकामनायें!
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को;
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल!
आप सभी को नया साल मुबारक!