sms

आओ हम सब मकर संक्रांति मनायें,
तिल की लड्डू सब मिलकर खायें।
घर में हम सब खुशियाँ फैलायें,
पतंगे हम खूब उड़ायें।
मकर संक्रांति की शुभकामनायें!

sms

लोहड़ी आई - लोहड़ी आई,
सर्दी खत्म होने को आई,
दिन बड़े होने की ख़ुशी में,
सब ने मिलकर लोहड़ी मनाई!
खुशियों के इस त्यौहार लोहड़ी की आप सब को बधाई!

sms

तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग!
सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें!

sms

लोहड़ी की इस पावन आग में हो जाये आपके सब दुखों का नाश;
नयी उमंगें, नयी खुशियों का आपके जीवन में हो उल्ल्हास!
लोहड़ी की ढेर सारी बधाई!

sms

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

एक-दूसरे से गले मिलकर जुड़ जाएं दिलों के तार,
रेवड़ी और मिठाई की मिठास जीवन में ऐसे घुले कि हर दिन बन जाए खास!
ऐसी प्रार्थना है ईश्वर से मेरी इस लोहड़ी के त्यौहार पे हो एक नयी शुरुआत!
लोहड़ी की शुभकामनायें!

sms

अगले साल का नाम गजब है।
दो हज़ार एक किस।
2021

sms

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नव वर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखरा कर लाया है नव वर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष!
नव वर्ष 2021 मंगलमय हो!

sms

नए वर्ष में नई पहल हो,
कठिन जिंदगी और सरल हो;
अनसुलझी रही जो पहली,
अब शायद उसका भी हल हो!
नव वर्ष की शुभकामनायें!

sms

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को;
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल!
आप सभी को नया साल मुबारक!