पति (अपनी डायबिटीज पीड़ित पत्नी से) - सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे सीखे! मानना पड़ेगा!
पत्नी (खुशी और गर्व के साथ) - वो तो है ! पर किस बात पर ?
पति - शरीर में इतनी 'शुगर' है, पर मजाल है कभी जुबान पर आने दी हो!

हसबैंड - डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो!
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।

sms

तलाक के बाद जब जज ने भरण-पोषण के लिए आधी तनख्वाह देने का फैंसला दिया तो पति ज़ोर ज़ोर से हँसने लगा!
जज: इसमें इतना खुश होने वाली क्या बात है?
पति: क्योंकि पहले तो पूरी ही रख लेती थी!

sms

शादीशुदा आदमी पुराने गाने सुने तो बीवी कहती है, "किसकी यादों में खोये हुए हो?"
नए गाने सुने तो, "बड़ी जवानी छा रही है!"
बेचारा आदमी सुने तो सुने क्या?

sms

आईने के आगे खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा, "क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूँ?"
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा, "बिल्कुल भी नहीं!"
पत्नी ने खु़श होकर रोमांटिक होते हुए कहा, "ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो! मैं आइसक्रीम खाऊंगी!"
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा, "रुक जाओ, मैं फ्रिज ही ले आता हूँ!"

sms

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है कि कभी कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है!

sms

पति पत्नी में किसी बात पर बहस हो रही थी!
तकरीबन घँटे भर की तू-तू मैं-मैं के बाद, पत्नी की एक पंक्ति ने विवाद खत्म कर दिया!
तुम जीतना चाहते हो या फिर जीना चाहते हो?

sms

अगर पति-पत्नी साइकिल के दो पहिए की तरह होते हैं तो क्या उसमे पड़ोसन को जोड़कर एक रिक्शा बना सकते हैं क्या?

sms

पत्नी: अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है, उसे रोकते क्यों नहीं?
पति: क्‍यों रोकूं? उस दुष्ट ने मुझे रोका था क्या?

sms

तारे कब दिखाई देते हैं!
पहाड़ों पर 6 बजे
घाटी में 7 बजे
गाँव में 8 बजे
शहर में 9 बजे =
और शादी के बाद दिन में!