मारुती कार और पंजाब में बादल सरकार कभी वापस नहीं आएगी!
इतनी महंगाई हो गयी है! गोलगप्पे भी 20 रुपये के 5 हो गए हैं! समझ नहीं आ रहा पानी भर के दे रहे हैं या पेट्रोल!
निकाले गए मंत्रियों को मेरी सलाह:
अगर वो चाहे संसद के बाहर चाय - पकौड़ों का ठेला लगा सकते हैं!
दो कौड़ी का विधायक 35-35 करोड़ में बिक रहा है और विधायक बनाने वाले लोग सिर्फ 5 किलो गेहूं और 1 किलो चने की दाल पीछे बिक रहे हैं!
पहले बच्चे के बाद अगर जुड़वाँ बच्चे हो गए तो... सरकारी लाभ मिलेगा या नहीं!
कोरोना रूठ कर चला गया है! लोग उसे मनाने, शिमला, मनाली और नैनीताल जा रहे हैं!
आज पता चला कि 100 रुपये का नोट पेट्रोल और 200 रुपये का नोट सरसों का तेल ख़रीदने के लिए बनाया गया था!
इस बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से ज़्यादा तो हमारा गैस सिलिंडर चला!
सरकार ने तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर ली है! अब बस संक्रमण फैलाना बाकी है जिसके लिए जनता भी जी जान एक कर रही है!
बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देखकर, सरकार को आधार कार्ड के साथ एक उधार कार्ड भी जारी कर देना चाहिए!