sms

साइकिल की दूकान पे बोर्ड लगा था!
हम बढ़ते पेट्रोल की कीमत से ही नहीं, बढ़ते पेट से भी बचाते हैं!

sms

लॉकडाउन हट गया, मार्केट तो खुल गया;
मगर जाकर करेंगे क्या पैसे तो है नहीं!

sms

परीक्षाओं में फेल होने वालों की घटती संख्या चिंताजनक है!
भविष्य में देश कौन चलाएगा?

sms

पूरे जीवन काल में जनरल श्रेणी वालों की यदि कुछ फ्री मिला है तो वो है वैक्सीन!

sms

मैंने इस साल UPSC का फॉर्म भर दिया है!
क्या पता परीक्षा रद्द हो जाये और मैं भी IAS बन जाऊँ!

sms

नहीं मिली ज़मानत घर के क़ैद पतियों को,
अगली सुनवाई अब जून के दुसरे हफ्ते!

#लॉकडाउन

sms

आये दिन नए रंग का फंगस मिल रहा है,
ताकि सबकी पसंद का रंग मार्किट में हो और किसी को दिक्कत ना हो!

sms

फेसबुक का 43000 करोड़ लगा है रिलायंस में;
और आपको लगा फेसबुक बंद हो जायेगा!

sms

वैसे ये तो अच्छा है कि आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच में बस स्टैंड के पीछे बैठे गुप्त रोगों का शर्तिया इलाज करने वाले डॉक्टर नहीं कूद रहे हैं!
वरना संघर्ष त्रिकोणीय हो जाता!

sms

इस देश में आये दिन कुछ ना कुछ बैन होता रहता है!
कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि हम सब अब घरों में बैठकर आदिमानव की तरह बस अब दीवारों पे चित्रकारी ही करेंगे!